पीएम ने बनाया नालंदा विश्वविद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मजाक:बबलू मंडल
दाढ़ीआस भदास खेल मैंदान में आयोजित किया जाएगा कर्पूरी चर्चा
खगड़िया ।
जदयू कार्यालय में बुधवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बताया कि नालंदा विश्वविद्यालय विश्व हेरिटेज है।इन ऐतिहासिक विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मजाक का विषय बना दिया गया;जो घोर निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धरोहर नालंदा विश्वविद्यालय का खण्डहर विश्व के नेताओं को दिखाया तो लगे हाथ उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से बनाए गए नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस को भी दिखाना और बताना चाहिए।प्रधानमंत्री को विश्व के नेताओं को यह भी बताना चाहिए था कि हमने एक बार फिर से नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना कर ली है तो ये ज्यादा न्यायसंगत होता।लेकिन ऐसा नहीं किया गया।दरअसल बीजेपी की मंशा हमेशा से बिहार को नीचा दिखाने और अपमानित करने की रही है।उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक विरासत बिहार के पास है,लेकिन चीन उसे हथियाने की कोशिश कर रहा है और भारत सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
16 सितम्बर को कर्पूरी चर्चा में जुटेंगे मंत्री शीला मंडल सहित जदयू के कई दिग्गज
जिला अध्यक्ष ने बताया कि आगामी दिनांकः 16 सितम्बर 2023 को सदर प्रखण्ड के काशीमपुर पंचायत अंतर्गत दाढ़ीआस भदास खेल मैंदान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर के मुल उद्देश्यों, विचारों व सिद्धांतो की चर्चा हेतु विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय कर्पूरी चर्चा का भव्य आयोजन किया जाना सुनिश्चित है।इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बिहार सरकार की मंत्री शीला मंडल,सांसद दिलेश्वर कामत,पूर्व मंत्री व विधायक बीमा भारती,विधायक विजय सिंह निषाद,पार्टी के नेता अलीम अंसारी,पूर्व विधायक लखन ठाकुर होंगे।इनके अलावे स्थानीय स्तर पर विधायक, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ,पार्टी संगठन प्रभारी आदि जदयू के दिग्गज नेता भाग लेंगे।
इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल ,जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,जिला महासचिव अंगद कुमार, पंकज पासवान एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।