JNKT स्कूल खगड़िया में दसवीं कक्षा का फॉर्म भरने में ₹30 की अवैध वसूली।
आज दिनांक 20 सितंबर 2023 को छात्र राजद नेता रौशन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति देते हुए कहा कि जे० एन० के० टी०इंटर स्कूल खगड़िया के प्राचार्य पर नामांकन फार्म, परीक्षा फार्म के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया छात्र नेता रौशन कुमार ने प्राचार्य के द्वारा अवैध वसूली का शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिलाधिकारी खगड़िया को आवेदन देकर त्वरित कार्रवाई के लिए अपील किया छात्र नेता ने अपने आवेदन के माध्यम से वर्तमान प्राचार्य पर कई गंभीर आरोप लगाया छात्र राजद नेता ने आरोप लगाया कि पूर्व में वर्ग दशम में नामांकन के नाम पर छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली किया जिसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्रांक 775 दिनांक 20/04/23 के माध्यम से स्पष्टीकरण भी मांगा गया लेकिन उक्त मामला को पैसे के बल पर दबा दिया गया फिर वर्ग दशम में परीक्षा फार्म के नाम पर 30-30 रुपया अधिकतम छात्र-छात्राओं से वसूली किया जा रहा है एवं आरक्षित कोटे के छात्र-छात्राओं को भी आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है उसका पूरा फीस लिया जा रहा है वहीं विद्यालय परिसर को व्यवसायिक केंद्र बना दिया गया है स्कूल कैंपस में प्राचार्य के सह पर कई रूम कब्जा किया हुआ है स्कूल परिसर में 24 घंटे गाड़ी लगाने का पार्किंग बना दिया गया है स्कूल में एक फर्जी शिक्षक के द्वारा दशकों से सरकार का वेतन ले रहा है इन सभी मामले में प्राचार्य पूर्ण तरीके से दोषी है विद्यालय हित में एवं शिक्षा हित में तुरंत कार्रवाई का मांग करता हूं अन्यथा छात्र राजा इसके अवैध वसूली सहित सभी प्रकार के भ्रष्टाचार के मामले को लेकर आंदोलन करने पुर्ण तरीके से तैयार है का चेतावनी दिया