दशहरा में होगा नाटक मंचन और देवी जागरण कार्यक्रम
टाइम्स नाउ भारत / खगड़िया
20 अक्तूबर 2023
सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत माँ वैष्णवी दुर्गपूजा समिति,दुर्गापुर की ओर से हर साल की भांति इस बार कुछ अलग तरह से व्यवस्था करने की तैयारी को लेकर शुक्रवार को स्थानीय मुखिया के दरवाजे पर दुर्गा मेला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में समित की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।बैठक में मेला की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई।
मेला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह तथा मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि सर्वसम्मति से तीन दिवसीय आयोजित होंने वाले मेला में बनारस के कलाकारों के द्वारा देवी जागरण,और स्थानीय कलाकारों के द्वारा दो सिन्दूर का सौदा तथा सती नाग चम्पा नामक सामाजिक व धार्मिक नाटक का मंचन किया जाएगा।श्रद्धालुओं की उत्तम सुविधा के लिए दर्शक दीर्घा में वाटर प्रूफ पण्डाल,शुद्धपेयजल, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए तीसरी आँखें 10 जगह सीसीटीभी कैमरा लगाये जाने तथा पुलिस प्रशासन की निगरानी आदि व्यवस्था की तैयारी जोरों पर है।
वहीं स्थानीय समाजसेवी सह दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने माता दुर्गा पूजा को अधर्म पर धर्म की तथा असत्य पर सत्य की जीत बताया।सर्वप्रथम ही
बैठक के माध्यम से उन्होंने समिति के सभी सदस्यों,पंचायत वासियों व विभिन्न गांवों से मेला में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वैष्णवी दुर्गा माता के दरवार में कदम रखने से पहले आपसी वैमनस्यता,हिंसा की भावना, द्वेष,ईर्ष्या,भेदभाव, दुश्मनी की सारी मंशा को त्याग कर ही श्रद्धालुओं को प्रवेश करना चाहिए।तभी भाईचारे व सौहार्द का वातावरण कायम रहेगा तथा शांति-सद्भावना पूर्वक पूजा,मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हो पायेगा।
मौके पर निर्देशक नागेश्वर प्रसाद यादव,वालेश्वर प्रसाद साह,दृश्य सज्जा निर्देशक रंजीत कुमार,कोषाध्यक्ष अमरजीत कुमार,सुधीर पासवान,शिवराम चौधरी,नीतेश,सुजीत,सोहित, हरेराम,विकास,मनोज,संटु, मुकेश तिवारी,मयंक पाण्डेय,कुणाल सिंह,नवनीत पाण्डेय,गौतम चौधरी,आशीष, रौनक,अभिषेक,रिषिदेव आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे।