जिला परिषद अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव ने गौछारी में दुर्गा मेला का किया उद्घाटन और लोकसभा में चुनाव लड़ने की घोषणा
टाइम्स नाउ भारत / खगड़िया
गोगरी प्रखंड के गौछारी में जय भारत दुर्गा समिति के द्वारा नवरात्र के शुभ अवसर पर श्रीमद् देवी भागवत महा कथा का भव्य आयोजन किया गया है। सप्तमी की रात्रि देवी जगरना के दिन खगड़िया जिला परिषद की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव जी के द्वारा मेला का उद्घाटन किया गया। और उन्होंने इसी मंच से घोषणा की कि हम 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। उन्होंने आम पब्लिक से प्यार और स्नेह की कामना की एवं माता रानी से सभी के कल्याण के लिए प्रार्थनाएं की।
श्री मती यादवा में अपने सम्बोधन में कहा कि हमने इस मंदिर के निर्माण के लिए सामाजिक सहयोग से 5 लाख रुपए इकट्ठे करने के बाद कही थी वह काम मैं पूरा करूंगी। उन्होंने वर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर पर हमला करते हुए कहा कि 10 साल में उन्होंने कोई काम नहीं किया। उन्हें जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लोग जनता के हर दुःख दर्द में साथ देने वाले है अफसर आशीर्वाद देंगे तो हम 2024 में लोकसभा पहुंचेंगे और आप सबों की जो समस्या है वह मुद्दा सदन के पटल पर रखेंगे। कृष्णा यादव नें कहा कि हम जो कहते है वो पूरा करते है यही हमारा इतिहास रहा है।
श्रीमद् देवी भागवत महा कथा के कथा व्यास ओमप्रकाश जी महाराज मेरी भगवान से प्रार्थना की अगले लोकसभा चुनाव 2024 में कृष्ण यादव जी लोकसभा पहुंचे और खगड़िया लोकसभा वासियो का कल्याण करें।
पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष विनय वरुण जी ने कहा कि हमारे वर्तमान सांसद से एक इंटरसिटी गौछारी में नहीं रुक पाई, और वह विकास की बात करते हैं! विनय वरुण ने कहा कि यहां की जनता ने मन बना लिया है अगले चुनाव में कृष्ण यादव को लोकसभा भेजना है।