Type Here to Get Search Results !

Translate

राजद खगड़िया के द्वारा बरैय पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन

राजद खगड़िया के द्वारा बरैय पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन

आज दिनांक-22 अक्टूबर 2023 को खगड़िया सदर प्रखंड के सुंगठिया गाँव में युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव के नेतृत्व में युवा राजद के दूसरे चरण का आंदोलन जिले के सभी पंचायतों में युवा राजद के साथी जाकर हैंडबिल और ग्राम चौपाल लगाकर देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, नई शिक्षा नीति का विरोध, पूरे देश मे जातीय जनगणना कराने को लेकर लोगों को जागरूक के लिए ग्राम चौपाल कार्यक्रम किया गया। ग्राम चौपाल कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव मौजूद थे। कार्यक्रम का अध्यक्षता युवा राजद नेता दिलखुश कुमार और संचालन युवा राजद उपाध्यक्ष रितेश ठाकुर ने किया। 

               केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा देश के सार्वजनिक उपक्रमों,संसाधनों और राष्ट्रीय संपत्ति को कथित सुधारों की आड़ में बड़े-बड़े उधोगपतियों को बेचना गरीबों, किसानों और देशहित के खिलाफ है।निजीकरण द्वारा सरकारी नौकरियों एवं सार्वजनिक उपक्रमों वंचित वर्गों के आरक्षण को समाप्त करना केंद्र सरकार की दीर्घकालिक योजना है। मोदी सरकार ने रेलवे में लाखों नौकरियों को समाप्त कर एवं आर्मी में अग्निवीर जैसी योजना लाकर देश के करोड़ों युवाओं का अहित किया है।
केंद सरकार खरबों की राष्ट्रीय संपत्ति चुनींदा निज़ी कम्पनियों को क्यों बेच रही है।नई शिक्षा नीति में सरकारी स्कूल और कॉलेज धीरे- धीरे समाप्त कर दिया जायेगा जहाँ नब्बे प्रतिशत वंचित, दलित, पिछड़ा,अतिपिछड़ा के बच्चे पढ़ते हैं।उसके जगह निज़ी स्कूल और कॉलेज खुलेगें जहाँ निर्धन ,गरीब,दलित ,वंचित समाज के लोग अपने बच्चों को नहीं पढ़ा सकते हैं,यानि कालांतर में एक बड़ी आबादी शिक्षा से वंचित रह जायेगी। यानि भाजपा (मनुस्मृति) का अपना एक एजेंडा दलित, पिछड़ा,अतिपिछड़ा को शिक्षा से वंचित रखना अपने आप पूरा हो जायेगा।

              युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति से सबसे ज्यादा हानि एस सी एसटी ओबीसी और वंचित समाज के छात्रों की होगी ।निज़ी विश्विद्यालय के आने से मौजूदा आरक्षण नीति पर अमल अब और मुश्किल हो जायेगा।निज़ी विश्वविद्यालय को सरकारी विश्विद्यालय के समक्ष स्थापित करना बहुजनों के लिए अभिशाप है।जो आरक्षण नीति 05 अप्रैल 2006 को विश्विद्यालय में लागू हुई थी वह अब निज़ी विश्विद्यालय के स्थापना के कारण प्रभावित होगी।युवा राजद के दूसरे चरण का आंदोलन 26 नमम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर सभी प्रखंड मुख्यालय में ग्राम चौपाल कर समाप्त की जायेगी।युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के निर्देश पर युवा राजद के दूसरे चरण का आंदोलन 26 नंम्बर संविधान के अवसर पर सभी प्रखण्ड मुख्यायल ग्राम चौपाल कर समाप्त किया जायेगा।
                ग्राम चौपाल कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजद जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार,
जिला महासचिव अरुण सम्राट,जिला सचिव रामनारायण राम,कोषाध्यक्ष आमिर खान, अलौली मजदूर प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव,राजद नेता नरेश यादव, सज्जन पासवान ,युवा राजद नेता अनुज कुमार सहित दर्जनों राजद नेता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies