खगड़िया के युवा भारी संख्या में राजद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं
आज दिनांक-28 अक्टूबर 2023 शनिवार को कृष्णापुरी बलुआही स्थित खगड़िया जिला रास्ट्रीय जनता दल कार्यालय में पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के उपस्थिति में युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव ने युवा राजद का सांगठनिक विस्तार करते हुए बलुआही कृष्णापुरी निवासी सुमित कुमार को युवा राजद जिला कोषाध्यक्ष एवं अलौली निवासी अनुज कुमार यादव को युवा राजद जिला उपाध्यक्ष मनोनित कर मनोयन पत्र दिया। मनोयन पत्र देने के बाद उपस्थित नव मनोनित युवा राजद नेताओं को संबोधित करते हुए पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि आपलोग गाँव -गाँव जाकर केंद्र में बैठी मोदी सरकार के जनविरोधी नीति को बताना है कि किस तरह युवाओं को बेरोजगार बना रहे हैं। महंगाई चरम पर है। नई शिक्षा नीति का विरोध एवं पूरे देश में जातीय जनगणना की माँग को लेकर ग्राम चौपाल के माध्यम से जागरूक करना है।पहले नारा था भंगी का बेटा हो या राष्ट्रपति का संतान सबको शिक्षा एक समान नई शिक्षा नीति के लागू होने से वंचित शोषित दलित को नही है शिक्षा का अधिकार क्योंकि भाजपा चाहती है मनुस्मृति का विस्तार
केंद्र बैठी मोदी सरकार पहले तो सभी सरकारी संपत्तियों को पूंजीपतियों के हाथों बेच युवाओं को बेरोजगार और आरक्षण को खत्म करने का साजिश कर चुकी है अब शिक्षा से भी वंचित करने का साजिश कर रही है।
युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि महंगाई चरम पर है 2014 से पहले गैस सिलेंडर साढ़े तीन सौ से तीन सौ सत्तर के बीच था तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सिर पर सिलेंडर लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रही थी आज वही सिलेंडर 1200 के पार हो गया है।अब जब लोकसभा चुनाव होना है तो 200 रुपये कम कर आमजन को बरगलाने का काम कर रही है।देश की जनता अब बीजेपी के झाँसे में नहीं आने वाली है।आगामी लोकसभा चुनाव में देश की गद्दी से हटाने का काम करेगी। जब- जब देश के युवाओं ने सड़क पर उतरने का काम किया है तब तब दिल्ली की सरकार सत्ता से हटी है।युवा राजद के साथी दूसरे चरण के आंदोलन कर रही है सभी गाँव और पंचायत में ग्राम चौपाल का कार्यक्रम चल रहा है।
नव मनोनित युवा राजद जिला कोषाध्यक्ष और युवा राजद जिला उपाध्यक्ष अनुज कुमार यादव ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ हमलोगों को युवा राजद की कमान सौपी गई है उस पर खड़ा उतरने का काम करूँगा।गाँव-गाँव जाकर युवा राजद का चल रहे दूसरे चरण के आंदोलन ग्राम चौपाल कर केंद्र सरकार जनविरोधी नीति को बताकर आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को जिताने का काम करूँगा।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, कोषाध्यक्ष आमिर खान,युवा राजद जिला प्रधानमहासचिव मो०नसीम उर्फ लंबू, युवा राजद जिला सचिव अजीत तिवारी,मो०शमीम,दीपक कुमार यादव सहित दर्जनों युवा राजद नेता मौजूद थे।