Type Here to Get Search Results !

Translate

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति में लगातार असफल रहा है : मनोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति में लगातार असफल रहा है : मनोज

साहेबपुर कमाल : सनहा पूर्वी पंचायत के डीह टोला में रविवार को बेगूसराय जिला खेत मजदूर युनियन का प्रथम सम्मेलन शुरू हुआ । केदार महतों ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुरुआत किया । अध्यक्षता सौरभ कुमार सिंह ने किया ।  
           भाकपा सचिव सह पुर्व प्रखंड प्रमुख ने इस मौके अपने संबोधन में मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया और उनके विदेश नीति की भी जमकर अलोचना की । श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति में लगातार असफल रहा है जिसका उदाहरण है यूनाइटेड नेशन की बैठक में इजरायल द्वारा निर्दोष तथा निहत्थे लोगों को हवाई हमले से लगातार हताहत किया जा रहा है जिससे यूनाइटेड नेशन ने इसराइल को हमला करने से रोकने का प्रस्ताव 27 अक्टूबर को रखा जिससे भारत सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी ना पक्ष में ना विपक्ष में मतदान किया उसे बैठक का ही विरोध किया हमारे देश की परंपरा थी अहिंसा के पद पर दुनिया में अमन चैन के लिए भारत लगातार नेतृत्व किया दुर्भाग्य है भाजपा की सरकार दुनिया में कायरता का परिचय दिया 26 अक्टूबर 2022 को कतर की न्याय की व्यवस्था ने निर्दोष नव सैनिकों को फांसी की सजा दिया और विदेश मंत्रालय तथा भारत सरकार कोई व्यक्तिगत जवाब दे ही नहीं लिया आज हमारे देश की सैनिक का गर्द और फासी के फंदे के बीच में लटका हुआ है
कैप्टन नज ओटी तेज सिंह गिल पूर्णेन्दु तिवारी सौरभ वशिष्ठ वीरेंद्र कुमार वर्मा कमांडर संजीव गुप्ता सुगुनाकर पकाला अमित नागपाल सेलर रगेश एवं पाकिस्तान के जेल में बंद कुलभूषण जाधव को अभिलंब अभिलंब भारत सरकार रहा करावे
 हमारा देश महात्मा बुद्ध एवं गांधी का देश के रूप में पहचान है उसे देश में अहिंसा का रास्ता छोड़ने वाली मोदी सरकार नफरत आधारित समाज को बांटने का कोशिश कर रहा है
            प्रताप नारायण सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा देश की हालात महंगाई बेरोजगारी से बद से बटर है जो आने वाले दिन में देश को और कंगाल करेगा पांच राज्य के विधानसभा चुनाव है जिसमें भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से हार रही है उन्होंने यह भी कहा कि 2 नवंबर को पटना गांधी मैदान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों हजार लोग 2 नवंबर को पटना चले का नारा दिया गया
राजेंद्र चौधरी खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव बेगूसराय में सभा को संबोधित करते हुए कहा महंगाई के हिसाब से मजदूरों को सही मजदूरी नहीं मिल रहा है मोदी सरकार आने के बाद 8 घंटे के जगह 12 घंटे काम करने का कानून पारित किया जो हम मजदूरों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण दिन है 2 नवंबर को खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अधिवेशन पटना में होने जा रही है जिसे जन विरोधी सरकार को घर फेंकने का निर्णय लिया जाएगा सकलदेव चौधरी अध्यक्ष केदार महतो सचिब मोहम्मद रिजवान हक को कोषाध्यक्ष एवं 11 सदस्य आंचल कमेटी का गठन किया गया 
मौके पर उपस्थित निम्न थे पुष्प कुमार पासवान पंचायत समिति रामप्रवेश महतो पूर्व समिति अनवर आलम मोहम्मद जावेद आलम शिवनंदन पोद्दार राजेश कुमार सुमन सूरज महतो जुल्फिकार अली अतिकुर रहमान रतन कुमार पासवान मनोज पासवान सुमित झा मोहम्मद रिजवान हक रविंद्र महतो शिव चौरसिया भविष्य कुमार रामचंद्र चौधरी
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies