जदयू जिला अध्यक्ष ने कर्पूरी चर्चा के ऐतिहासिक सफलता पर कार्यकर्त्ताओं को दिया बधाई और साधुवाद
खगड़िया, 28 अक्तूबर ।
गत शुक्रवार को सरस्वती स्थान, गाजीघाट शुम्भा के मैंदान में जदयू के द्वारा आयोजित अलौली विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय जन नायक कर्पूरी ठाकुर चर्चा कार्यक्रम के ऐतिहासिक रूप से सफलता पूर्वक सम्पन्न होंने पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने उक्त कार्यक्रम के आयोजन में सहभागी साथियों सहित तमाम पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को बधाई और साधुवाद दिया है।
बताते चलें कि कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के द्वारा जब चांदी के मुकुट, शॉल,बुके और छोटे-बड़े मालाओं से स्वागत किया जा रहा था तब अद्भुत खुशनुमा छन की चर्चा बनी रही।कार्यक्रम में कार्यकर्त्ताओं की भीड़ देख प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा गदगद दिख रहे थे।
वहीं जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने उक्त कार्यक्रम के ऐतिहासिक सफलता पर जदयू की प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा,राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य अजय मंडल ,जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह मुखिया,शुम्भा के मुखिया अशोक सिंह,अलौली प्रखण्ड अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह,ललन कुमार मुखिया,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अभिनव कुमार,सरपंच रंजीत पासवान,शुम्भा पंचायत अध्यक्ष मुन्ना कुमार,श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह रोशन कुशवाहा,जयजयराम कुमार व तमाम जदयू के सभी स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं आदि मीडिया के बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है।