Type Here to Get Search Results !

Translate

अबुल कलाम आजाद ने भारत में आधुनिक शिक्षा की नींव रखी : शास्त्री

अबुल कलाम आजाद ने भारत में आधुनिक शिक्षा की नींव रखी : शास्त्री

अबुल कलाम आजाद की 135वीं जयंती समारोह शिक्षा दिवस के रूप में हर्षोल्लासपूर्ण मनायी गई

खगड़िया, 11 नवम्बर 2023
         उत्क्रमित उच्च विद्यालय नन्हकू मंडल टोला के सभा कक्ष में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 135 वीं जयंती समारोह बड़े ही धूम धाम एवम् उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनायी गई।सर्वप्रथम उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया और उनके नाम का जयकारा लगाया गया।जयंती समारोह व शिक्षा दिवस समारोह का विधिवत्त उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य संविदा कर्मी महा संघ के प्रदेश प्रवक्ता सह जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया।छात्राएं के द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रभारी शिक्षक अशोक कुमार ने की।जबकि मंच का संचालन संस्कृत शिक्षक हीरालाल शास्त्री कर रहे थे।
       अपने उद्घाटन उद्बोधन के दौरान आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब महान शिक्षाविद व महान स्वतंत्रता सेनानी थे; जिन्होंने स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में शिक्षा को धर्मनिरपेक्ष और समान रूप से सुलभ बनाने पर जोर देते हुए प्राथमिक शिक्षा को अनिवार्य और निःशुल्क बनाया।उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक अध्ययन की नींव रखी,विश्वविद्यालय शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई संस्थानों की स्थापना की।
       उन्होंने छात्र-छात्राऐं के टिकाऊ भविष्य के निर्माण के लिए शिक्षा की महत्ता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा वह साधन है जिसके जरिये हम ज्ञान,कौशल,क्षमताएं प्राप्त कर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। अपने लक्ष्यों को हासिल कर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकते हैं।श्री शास्त्री ने छात्र-छात्राऐं को उनके कर्त्तव्यों का बोध कराते हुए एक तपस्वी की भांति शिक्षा अध्ययन करने पर बल दिया। 
      मौके पर शिक्षक अशोक कुमार,शिक्षक हीरालाल शास्त्री,शिक्षक महर्षि कणाद,शिक्षक रवीन्द्र कुमार,शिक्षिका सीमा कुमारी, शिक्षिका दीपशिखा,मणिकांत कुमार, योगराज रतन,कुमोद, पूजा कुमारी, सुधांशु कुमार, अनुवर्ता कुमारी, स्वीटी कुमारी, अंशु कुमारी, लवली, सुरुचि एवम् स्कूल के सैकड़ों छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।
        इस अवसर पर विद्यालय में गठित युथ एवम् इको क्लब के तत्वावधान में आयोजित निबंध,चित्रकला, एवम् रंगोली प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी छात्र/ छात्राओं को मुख्य अतिथि आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies