खगड़िया के सांसद कमीशन लेने में सबसे आगे रहते हैं : रणवीर यादव
बिहार के चर्चित राजनेता और खगड़िया के पूर्व विधायक रणवीर यादव ने बताया कि बिहार सदियों से देश और दुनिया के लिए नजीर पेश किया है। बिहार के समाजवादी सरकार ( नीतीश सरकार ) नें आरक्षण के दायरा को 75% तक बढ़कर बिहार में सामाजिक और आर्थिक न्याय की परिभाषा को पूर्ण किया है। हम सभी लोग भी शुरुआती से मांग करते आए हैं कि जिसकी जितनी जनसंख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।हम लोगों को बड़ी प्रसन्नता है कि सरकार ने इस तरह का फैसला लिया है। हम सभी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से विधानसभा से पास हो गया।पत्रकार ने पूछा कि समाज के कुछ वर्ग ऐसे हैं जिन्हें लग रहा है कि अगर प्रतिभा का हनन होता है तो राष्ट्र का विकास कैसे संभव हो पाएगा?
इस पर जवाब देते हुए रणवीर यादव ने कहा कि परीक्षा पास करने के लिए एक मापदंड तो है ही। ऐसा नहीं है कि जिस आरक्षण के द्वारा नौकरी दी जाती है उनमें कोई ज्ञान नहीं होता है, ऐसी बातें नहीं है। वह भी समझदार होते हैं और सामाजिक और आर्थिक न्याय यही कहता है कि जिस समाज में जितने ज्यादा लोग गरीब हैं और जिस समाज की जितनी ज्यादा अपेक्षा की गई है उसे उतनी भागीदारी मिलनी चाहिए ताकि वह समाज के मुख्य धारा में आ सके। निजीकरण के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा की कुछ महीने में निजीकरण अच्छा भी है क्योंकि इधर कुछ वर्षों से सरकारी कर्मी अपने कर्तव्य का अपने दायित्व का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे है इसलिए कुछ क्षेत्रों में अगर निजीकरण हुआ है तो इससे अच्छा ही है। उन्होंने खगड़िया के वर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह कमीशन वाले सांसद हैं काम शुरू होने से पहले उनके जो पीए हैं वह अपना कमीशन ले लेते हैं इसलिए इस बार खगड़िया लोकसभा की जनता ने मन बना लिया है की खगड़िया जिला परिषद की वर्तमान अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव को लोकसभा भेजनी है और खगड़िया के विकास को राष्ट्र के पटल पर रेखांकित करना है।