खगड़िया लोकसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले सांसद महबूब अली कैसर
बीते दिन खगड़िया लोकसभा सांसद महबूब अली कैसर ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मिल कर उनके द्वारा खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत डेंग्राही घाट पर लगभग 500 करोड की लागत से पुल, घोघसम घाट पर पीपा पुल, मानसी से सिमरी बख्तियारपुर हर्दी चौधरा स्टेट हाईवे 95, महेशखुंट में ट्राँमा सेंटर की स्वीकृती देने एवं मानसी में बूढ़ी गंडक नदी पर बन्ने वाले पुल की राशी में बढोतरी करने,के लिए धन्यवाद दिया साथ ही साथ सभी कार्यो एवं स्टेशन रोड को जल्द शुरू कराने का आग्रह किया | सांसद ने अपने पुराने मांग को दोहराते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया की खगड़िया में जल्द ही एक मेडिकल कॉलेज एंड हाँस्पिटल खुलवाया जाये | सांसद ने खगड़िया के सदर हाँस्पिटल में विशेषज्ञा चिकित्सक एवं अन्य साह्योगी कर्मी की कमी को पूरा करने का आग्रह किया साथ ही साथ लोकसभा के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में चिकित्सक एवं साह्योगी कर्मी की पोस्टिंग करने की मांग की | सांसद ने अगुवानी सुल्तानगंज पुल को जल्द बानवाने तथा तत्काल के लिए उक्त पुल के बगल में पीपा पुल निर्माण कराने, अलौली,हसनपुर एवं बेलदौर में डीग्री कॉलेज खोलने एवं खगड़िया में एक शानदार स्टेडियम बनवाने का आग्रह किया | सांसद ने मुख्यमंत्री से शहर के विधी व्यवस्था की भी जानकारी दी | मुख्यमंत्री द्वारा इस पर सकारात्मक जवाब दिया गया |