जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने आगामी विशेष अभियान दिवस पर मतदाता सूची में नाम जोड़वाने का किया अपील
खगड़िया ।
जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बुधवार को जदयू कार्यालय में बताया कि जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय के निर्देश पर आगामी 25 व 26 नवम्बर तथा 02 व 03 दिसम्बर 2023 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर नाम जोड़ने तथा नाम/पता में त्रुटि का संशोधन कराने को लेकर विशेष अभियान दिवस कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया;जो महत्वपूर्ण है।
श्री मंडल ने जिले भर के जदयू सहित महागठबंधन दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से उक्त निर्धारित विशेष अभियान दिवस के अवसर पर विशेष रूचि लेकर अहर्ता रखने वाले 18 वर्ष की आयु से उपर के महिला-पुरूषों का नाम मतदाता सूची में जोड़वाने का अपील किया है।मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा,शंकर प्रसाद भगत,अनिल कुमार सिंह एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।