गौशाला मेला का आकर्षण का केंद्र विन्दु है दंगल: - बबलू मंडल
135 वाँ गौशाला मेला में केसरी नंदन व्यामशाला के द्वारा आयोजित विराट दंगल का उद्घघाटन जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष सह जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने रीबन काटकर किया।
उद्घाटन संबोधन के दौरान जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने दंगल आयोजन के लिए केसरी नंदन व्यामशाला के प्रबंधक की भुरी- भुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे खगड़िया के इस ऐतिहासिक गौशाला मेला में अंतर्राज्यीय स्तर के पहलवानों का कुश्ती कराकर स्थानीय पहलवानों के हौसले को बढ़ाया जाता रहा है।इसी से हमारे जिले के पहलवानों को जो सीख मिलती है उससे वे दूसरे जिले ही नही बल्कि दूसरे राज्यों में जाकर कुश्ती-दंगल में जीत कर खगड़िया जिला को गौरवान्वित करने का काम करते रहे हैं।यह कुश्ती-दंगल गौशाला मेला का खाश व आकर्षण का केंद्रविन्दू रहा है।
इस कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज पटेल, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल,कुलदीप सिंह पटेल,पंकज चौधरी,अनुज कुमार शर्मा,रंजीत सिंह,मंत्री शंकर सिंह मौजूद थे।