11 दिसंबर को होगा जन प्रिय नेता सुहसिनी शर्मा की प्रतिमा का अनावरण : प्रताप नारायण
साहेबपुर कमाल : सनहा पश्चिम पंचायत के वार्ड 11 में स्थित कचरा भवन परिसर में रविवार को भाकपा अंचल परिषद की बैठक गणेश चौधरी की अध्यक्षता में हुई । इस दौरान बीते 02 नवंबर को पटना में आयोजित खेत मजदूर युनियन की सम्मेलन की सफलता के लिए अंचल परिषद की भुमिका को सराहा गया । साथ ही प्रभारी कॉ प्रताप नारायण सिंह को सराहनीय प्रयास के लिए धन्यवाद दिया ।
प्रताप नारायण सिंह ने इस दौरान 11 दिसंबर को जन प्रिय नेता सुहसिनी शर्मा की प्रतिमा का अनावरण करने की घोषणा की । गोवा अन्दोलन के नायक पुर्व जिला सचिव सह पुर्व विधायक रामेश्वर सिंह की जयंती 15 जनवरी 2024 को मनाने का निर्णय लिया गया । खेत मजदूर यूनियन की सम्मेलन की सफलता के साथ-साथ 2 नवंबर को पटना रैली की सफलता के लिए प्रभारी साथी प्रताप नारायण सिंह ने सभी साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । 26 दिसंबर को जननायक चंद्रशेखर जयंती भी मनाया जाएगा बिहट में वाहन अधिक से अधिक साथियों को चलने की आवश्यकता हैउसे मौके पर भी अंचल परिषद साथियों का उपस्थिति अनिवार्य है
मनोज कुमार अंचल सचिव ने कहा कि केंद्र की सरकार जन विरोधी कार्य कर रहे हैं
मोदी भाजपा सरकार के विरुद्ध छात्र नौजवान खेत मजदूर किसान को एकता पर तरीके से महंगाई बेरोजगारी के विरुद्ध आवाज को बुलंद करना होगा एक तेज संघर्ष की आवश्यकता है बैठक में उपस्थित गणेश चौधरी सौरभ कुमार सिंह अनवर आलम गोपाल पोद्दार राजेश कुमार सुमन मनोज पासवान प्रभाकर सिंह राम प्रवेश महतो मोहम्मद रिजवान हक गोपाल पटेल सरफराज आलम थोड़ा सा नवीकरण ब्लॉक महफूज आलम रामकुमार सिंह केदार महतो मोहम्मद नौशाद उपस्थित थे