Type Here to Get Search Results !

Translate

22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु राम विराजमान हो, अपने घरों में भी श्री राम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं। 22 जनवरी की शाम पूरे हिंदुस्तान में जगमग-जगमग होनी चाहिए।

22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु राम विराजमान हो, अपने घरों में भी श्री राम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं। 22 जनवरी की शाम पूरे हिंदुस्तान में जगमग-जगमग होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने अयोध्‍या में महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन और 15 हजार सात सौ करोड रुपये लागत की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि आने वाले दिनों में अयोध्‍या से होते हुए उत्तर प्रदेश का समग्र विकास होगा। श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार अयोध्‍या के विकास पर ध्‍यान केन्द्रित कर रही है, क्‍योंकि आने वाले दिनों में लाखों लोग यहां आयेंगे।



साथियों आने वाले समय में अयोध्या नगरी अवध क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे यूपी के विकास को यह हमारी अयोध्या दिशा देने वाली है। अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्‍या में बहुत बड़ी वृद्धि होगी। इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार अयोध्या में हजारों करोड़ रूपयों के विकास कार्य करा रही है।


प्रधानमंत्री ने धार्मिक स्‍थलों को विकसित करने के अपनी सरकार के कार्यों का उल्‍लेख करते हुए कहा कि आज का भारत परम्‍परा को आधुनिकता से जोडकर प्रगति कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि विकास और संस्‍कृति के संगम से 21वीं शताब्‍दी में देश आगे बढेगा।


आज यहां प्रगति का उत्सव है, तो कुछ दिन बाद यहां परंपरा का उत्सव भी होगा। आज यहां विकास की भव्यता दिख रही है, तो कुछ दिनों बाद यहां विरासत की भव्यता और दिव्यता दिखने वाली है। यही तो भारत है विकास और विरासत की यही साझा ताकत भारत को 21वीं सदी में सबसे आगे ले जाएगी।


इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्निर्मित अयोध्‍या धाम रेलवे स्‍टेशन का उद्घाटान किया और छह वंदे भारत तथा हाल ही में शुरू की गई दो अमृत भारत एक्‍सप्रेस रेलगाडियों को रवाना किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि नमो भारत, अमृत भारत और वंदे भारत रेलगाडियों की त्रिशक्ति से देश में रेलवे का संपूर्ण परिदृश्‍य बदल जाएगा।


इससे पहले प्रधानमंत्री ने आज सुबह हवाई अड्डे से अयोध्‍या धाम रेलवे स्‍टेशन तक रोड शो किया। प्रधानमंत्री अयोध्‍या शहर में लता मंगेशकर चौक भी गये।

********



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies