अमरीका ने इजरायल को तोप के गोलों और दूसरे हथियारों की बिक्री को मंजूरी दीगजा पट्टी में इजरायल सेना की कार्रवाई जारी रहने के बीच अमरीका सरकार ने इजरायल को 14 करोड़ 75 लाख डॉलर मूल्य के तोप के गोलों और दूसरे हथियारों की बिक्री को मंजूरी दे दी है। अमरीका के विदेश विभाग ने कल इस सौदे की घोषणा की। सरकार ने हथियारों के इस सौदे को मंजूरी देने की कांग्रेस से इस आधार पर समीक्षा नहीं कराई कि आपात स्थिति में हथियारों की तत्काल बिक्री की जा रही है।सामान्य स्थिति में कांग्रेस द्वारा हथियारों के हर सौदे की समीक्षा किये जाने की परंपरा है।
बाइडेन प्रशासन का कहना है कि वह इजरायल से आग्रह कर रहा है कि गजा में आम लोगों की रक्षा की जाए। लेकिन इस्लामिक गुट हमास पर इजरायली सेना के हमले तेज होने से मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। |
अमरीका ने इजरायल को तोप के गोलों और दूसरे हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी
दिसंबर 31, 2023
0
अमरीका ने इजरायल को तोप के गोलों और दूसरे हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी