Type Here to Get Search Results !

Translate

ग्रामीण स्वच्छता में परचम लहराएगा सनहा पश्चिम पंचायत

ग्रामीण स्वच्छता में परचम लहराएगा सनहा पश्चिम पंचायत

साहेबपुर कमाल : सरकार के ' कचरा मुक्त पंचायत ' बनाने के सपने को साकार करेगा सनहा पश्चिम पंचायत । केन्द्र व राज्य सरकार के मिशन लाइफ को आगे बढ़ाने के लिए बेगूसराय डीएम रौशन कुशवाहा ने बुद्धवार को सनहा पश्चिम पंचायत में कचरा भवन का उद्घाटन किया । यह कार्यक्रम उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ । जबरदस्त स्वागत से डीएम गदगद दिखे । मंच संचालन पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने किया । अध्यक्षता मुखिया पूनम देवी ने की ।
               इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कचरा वायु और जल प्रदूषण का कारण बन रहा है । सरकार ने कचरे को पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य रखा है । सरकार के इस सोच से कई पर्यावरणीय लाभ होने की उम्मीद है, जैसे - ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी तथा उर्वरक के रुप में जैविक खाद के साथ हरित उर्जा प्रदान करना । जैविक - खाद कृषि और बागवानी उद्देश्यों के लिए रसायनिक उर्वरकों का पर्याय बनने में मदद करेगी । इसी के मद्देनजर मुखिया पूनम देवी ने सरकार के इस मिशन को चुनौती के रुप में लिया है , और अपने पंचायत के नागरिकों को स्वच्छ हवा और जल सुनिश्चित कराने के लिए पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही हैं ।
 बीडीओ राजेश कुमार राजन के संरक्षण व पुर्व प्रमुख मनोज कुमार के मार्गदर्शन में सरकारी योजना के तहत मुखिया श्रीमति देवी ने एक शानदार कचरा भवन का निर्माण कराया है । कचरा भवन परिसर लगभग दस कट्ठा में है । जिसमें हरे-भरे करीब 70 पेड़ लगे हैं , जिस वजह से वहां का वातावरण सुहावना और रमणीक दिखता है । जो अन्य पंचायतों के लिए एक मिसाल है ।
  स्थानिय लोगों में यह खूब चर्चा है कि मुखिया ने जान को जोखिम में डालकर भू-मफियाओं के चंगुल से जमीन अतिक्रमण मुक्त कराया है । जालसाजों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन को बेच दिया था ।
मौके पर प्रताप नारायण सिंह मुखिया अशोक सिंह अमित सिंह सुबोध सिंह मनोज महतो पप्पू महतो शिवनंदन पोद्दार अनवर ललिता कुमारी पूर्व मुखिया मोहम्मद रिजाउल हक मोहम्मद मजीद आलम गणेश चौधरी रामकुमार सिंह पुष्प कुमार पंचायत समिति सदस्य तबस्सुम खातून गीता देवी रंजन देवी चंद्रावती देवी पवन देवी संजीत चौधरी कौशल चौरसिया राम प्रकाश शर्मा नजर कार्टून अक्षय कुमार मिश्रा राजकुमार ताप्ती नादरा खातून परमानंद ठाकुर उप सरपंच मोहम्मद जावेद मोहम्मद नौशाद जुल्फिकार अली अतिकुर रहमान सकलदेव चौधरी राजेश कुमार सुमन सरफराज आलम सौरभ कुमार सिंह रामप्रवेश महतो सुबोध प्रसाद सिंह मोहम्मद नासिर अन्य लोग उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies