बुधवार को नये संसद भवन में जिस तरह से एक सख्स प्रवेश कर गया और संसद दीर्घा में कूदा,सीट पर फांदा और आसन की तरफ बढ़ते जा रहा था वो दृश्य अपने को देश के चौकीदार कहने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की चौकीदारी का पोल खुल गई है।उक्त बातें जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बुधवार को जदयू कार्यालय में पार्टी के प्रमुख साथियों की उपस्थिति में पत्रकारों से कही।
जिला अध्यक्ष ने केंद्र की बीजेपी सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर जमकर बरसते हुए कहा कि बड़ी बड़ी डींगे हांकने वाले देश के गृह मंत्री अमित शाह को संसद भवन की सुरक्षा की पहरेदारी धराशायी होते देख शर्म आनी चाहिए।संसद भवन पर हमले की बरसी के दिन ही दो युवक ने केंद्र सरकार की व्यवस्था पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिया है।उन्होंने संसद में कूदने-फांदने वाले युवक को पास देने वाले बीजेपी के सांसद और उक्त युवक के हरकत की जांच कर दोषी पर न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की है।
मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह मुखिया ,पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल,जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा,प्रमोद सिंह महंत,सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह,अलौली प्रखण्ड अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ,वीरेन्द्र पासवान एवं राजीव कुमार ठाकुर ने संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए उक्त घटना की तीव्र भर्त्सना किया है ।