जदयू जिला अध्यक्ष मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर दिया बधाई
खगड़िया, 31 जनवरी ।
गत मंगलवार को पटना एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर खगड़िया जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने एनडीए गठबंधन की नई सरकार में सीएम पद के शपथ ग्रहण लेने के उपरांत प्रथमवार मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
मौके पर श्री मंडल ने जिले में मेडिकल कॉलेज तथा कृषि महाविद्यालय की स्थापना कराने सहित कई प्रमुख समस्याओं के समाधान हेतु ध्यानाकृष्ट कराया।कहा कि सर आगामी लोकसभा चुनाव में खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व की भांति जदयू की सीट हो।इस बाबत सीएम ने साकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि आपका सवाल विचारणीय है इस पर हम देखते हैं ।
इधर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल,सलाहकार सदस्य अजय मंडल,जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन तथा आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन एवं श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह रोशन कुशवाहा व जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा ने जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के सीएम नीतीश कुमार से भेंटवार्ता को शुभ संकेत कहा है।इन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिला अध्यक्ष की बातों पर जरूर गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे।इस भेंटवार्ता के लिए नेताओं ने जिला अध्यक्ष व सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया है।