Type Here to Get Search Results !

Translate

कृष्णा कुमारी यादव को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत

कृष्णा कुमारी यादव को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत

पटना उच्च न्यायालय से कृष्णा को बड़ी किये जाने पर लोगों ने जताया न्यायालय के प्रति आभार 
खगड़िया, 31 जनवरी ।
         जिस मुकदमा में खगड़िया न्यायालय के द्वारा तत्कालीन जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव व पूर्व विधायक रणवीर यादव को तीन वर्षों की सजा सुनायी गई थी उस मामले में बुधवार को पटना उच्च न्यायालय के द्वारा उक्त सजा की फैसले को रद्द करते हुए बड़ी कर दिया गया है।उसी सजा के आधार पर श्रीमती यादव को जिला परिषद् अध्यक्ष पद गवानी पड़ी थी।लेकिन अब बड़ी होंने पर उन्हें फिर से जिला परिषद् अध्यक्ष पद पर बने रहने का अवसर मिल गया है।
          इधर दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री ने हर्ष व्यक्त करते हुए न्यायालय के प्रति कोटि कोटि आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंत में सत्य की जीत होती है सो हुआ है।खगड़िया में जो भी विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है अब उसमें फिर से गति आएगी। कृष्णा कुमारी यादव को उच्च न्यायालय से बड़ी होंने का खबर खगड़िया जिला में आग की तरह फैल गया है।उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
          वही जदयू नेता अशोक कुमार सिंह,जिला परिषद् उपाध्यक्ष श्वेत सीखा,अजय सिंह अधिवक्ता ,पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष विनय कुमार बरूण,पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष मिथलेश यादव,पूर्व जिला परिषद् सदस्य योगेन्द्र सिंह, पूर्व जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि विनय यादव,जिला पार्षद् चन्दन कुमार, जिला पार्षद् प्रवीण कुमार पासवान,सत्यनारायण पासवान,केदार प्रसाद चौरसिया,पप्पू यादव,ईं0 क्याम उद्दीन, मोहम्मद वासित अली बासो, मो0 बली,मनीष यादव, अमित कुमार प्रिंस,नाई विकास संघ के जिला अध्यक्ष श्रवण ठाकुर, सचिव पाण्डव ठाकुर,गुंजन सदा,पूर्व विधान सभा प्रत्याशी संजय राम सहित कई प्रमुख लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies