खगड़िया लोकसभा क्षेत्र हमारी माता के समान: राजेश वर्मा
एनडीए उम्मीदवार को मिल रहा है आशीर्वाद और समर्थन:बबलू मंडल
खगड़िया, 09 अप्रैल ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री, लोजपा के संस्थापक सह पूर्व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुचर्चित राज्य नेता रहे पद्मविभूषण स्व0 रामविलाश पासवान जी के गृह जिला खगड़िया अब हमारी कर्म भूमि हो गई है।यूं तो खगड़िया - भागलपुर का अपना पूराना संबंध रहा है।इसलिए हम पहले से ही लोजपा रामविलाश पार्टी प्रमुख सांसद चिराग पासवान जी के साथ बराबर आना जाना लगा रहा।इन्होंने हमें जिस उम्मीद के साथ हमें टिकट देकर यहां भेजें हैं हम उनके और खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की जनता के आकांक्षाओं के अनुरूप सर्वांगीण विकास कर एक बेहतर पहचान दिलायेंगे।उक्त बातें एनडीए समर्थित लोक जन शक्ति पार्टी रामविलाश के प्रत्याशी राजेश वर्मा ने मंगलवार को खगड़िया से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र जाने के क्रम में कही।
उन्होंने कहा कि खगड़िया हमारी माता के समान हैं।यहां इतने अधिक सम्मान प्यार और समर्थन मिल रहा है कि इस कर्ज का चुकता हम कभी नहीं कर पायेंगे।उन्होंने लोगों से हाथ जोड़ कर अपने पक्ष में मतदान करने तथा आगामी 16 अप्रैल को अपने नामांकन सभा जेएनकेटी स्टेडियम खगड़िया आने की अपील की। श्री वर्मा ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सघन जनसंपर्क व बैठक कर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए आग्रह किया।हसनपुर के आयोजित बैठक की अध्यक्षता हसनपुर के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने की।जबकि मंच संचालन संजय कुमार लल्लू ने किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद सह महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेघ देवी, जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,दुर्गेश राय,भाजपा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, उपेन्द्र कुशवाहा, रालोमो के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ,पूर्व विधायक चन्द्रमुखी देवी ,उमेश सिंह पटेल, प्रमुख रामचन्द्र पासवान, लोजपा प्रभारी कुन्दन राय, भाजपा के बैद्यनाथ झा,गायत्री सिंह, संजीव कुशवाहा एवं कैलाश राय सहित एनडीए घटक दल के खगड़िया- समस्तीपुर के प्रदेश व जिला स्तरीय नेतागण एवं एनडीए के कई प्रमुख पदाधिकारी देखे गए।