खगड़िया के हर एक काम कर इतिहास बनायेंगे:राजेश वर्मा
नामांकन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एनडीए की हुई बैठक
खगड़िया, 11 अप्रैल 2024
शहर के सन्हौली स्थित मण्डप विवाह भवन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास)के उम्मीदवार राजेश वर्मा के नामांकन कार्यक्रम सभा की तैयारी को लेकर तथा चुनाव फतह हासिल करने के मद्देनजर एनडीए घटक दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जबकि मंच संचालन में भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत बेहतर भूमिका निभाई।बैठक में कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्याशी का बड़े-छोटे माला पहना कर और अंग वस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।बैठक में चुनाव संचलन समिति के गठन करने, आगामी 16 अप्रैल को जेएनकेटी इन्टर विद्यालय स्टेडियम में आयोजित होने वाले नामांकन व आशीर्वाद सभा को ऐतिहासिक रूप से सफलता बनाने पर विचार किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने हाथ जोड़ कर सबों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि हमलोग विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं।लोग जाति धर्म की बात कर जनताओं को बड़गलाने का काम कर रहे हैं।लेकिन हम जमात में विश्वास करते हैं।यदि कोई जात है तो वो हैं युवा, महिला और गरीब, जिनके समुचित तरक्की के लिए व क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हम काम करेंगे। जिसका पेट भरा रहेगा वही भूखे लाचार को पेट भर सकते हैं।इस लोकसभा क्षेत्र के हर एक काम कर इतिहास बनायेंगे और सबके विश्वास पर खड़े उतरेंगे।इस चुनाव को साकारात्मक ऊर्जा और सोच के साथ लड़कर जीत हासिल करने की अपील पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से किया।
वहीं कार्यकर्ताओं में जोश और जुनून देखते ही बन रहा था।एनडीए कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में एनडीए प्रत्याशी को जीत का भरोसा दिलाया।
बैठक लोजपा रामविलास पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव,हम पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय यादव, रालोमो के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह,पूर्व विधायक चन्द्रमुखी देवी,भाजपा क्षेत्रीय सह प्रभारी रविन्द्र रंजन सिंह ,लोजपा रामविलाश प्रभारी सुरेश भगत,लोजपा के प्रदेश महासचिव रतन पासवान,रालोमो के प्रदेश उपाध्यक्ष अंगद कुशवाहा,जदयू के प्रदेश नेत्री नीलम वर्मा, जदयू के जिला उपाध्यक्ष अरूण केसरी, अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह,राजकुमार फोगला,भाजपा जिला महामंत्री सुनील चौधरी, अश्वनी सिंह, डॉ0इन्दू भूषण कुशवाहा, ,जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,भाजपा प्रवक्ता मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी,पार्वती देवी,उमेश पटेल,कैप्टेन योगेन्द्र सिंह,लोहा सिंह मुखिया,भाजपा के प्रदेश नेता बाबू लाल शौर्य ,युवा जदयू के प्रदेश महासचिव नीतीश सिंह पटेल, मनीष कुमार सिंह ,दीपक सिन्हा, सुनील कुमार मेहता,अरविन्द सिंह,राका सहाय, वन्दना कुमारी,बॉबी गांधी,विजेन्द्र यादव,अजय सिंह, राजाराम सिंह, रीतेश शर्मा, जदयू प्रखण्ड अध्यक्षों में रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, अशोक राय, अमरेन्द्र सिंह,मायाराम मंडल, संजय सिंह कुशवाहा,सुबोध साह,प्रभाकर चौधरी उर्फ मंटून ,दिलीप पोद्दार,युवा जदयू अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी,विनय सिंह रौशन,सिद्धांत सिंह छोटू, सतीश आनंद,जय कुमार सिन्हा,मोहम्मद जीयाउल हक, मो0 रूस्तम अली,रामाशंकर सिंह कुशवाहा ,श्रीकांत सिंह कुशवाहा ,मो0फिरदोस आलम,अनुज शर्मा, पंकज चौधरी, रिंकू चौधरी,कमल किशोर पटेल,जीतेन्द्र पटेल,जयजयराम, किरणदेव, रंजन कुमार ,भाजपा मंडल अध्यक्षों में राजीव मोहन सिंह, कमल कुमार पटेल व रविश अन्ना कुशवाहा आदि एनडीए के कार्यकर्त्तागण उपस्थित थे।