Type Here to Get Search Results !

Translate

बाबा साहब आधुनिक भारत के शिल्पकार थे: राजेश वर्मा

बाबा साहब आधुनिक भारत के शिल्पकार थे: राजेश वर्मा

बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प


खगड़िया, 14 अप्रैल ।
       विश्व महामानव, भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती समारोह के अवसर पर एनडीए समर्थित लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार राजेश वर्मा ने जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, लोजपा आर जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल,राजनीति प्रसाद सिंह ,युवा जदयू के प्रदेश महासचिव नीतीश सिंह पटेल व प्रदेश महासचिव मनीष कुमार सिंह सहित एनडीए घटक दल के नेताओं के साथ बलुआही स्थित अम्बेडकर भवन पहुंचे और बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
         मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब आधुनिक भारत के शिल्पकार थे;जिन्होंने अपने संघर्षपूर्ण जीवन में भारतीय संविधान निर्माण कर हर तबके के लोगों को मानवीय जीवन जीने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया।आज उनके आदर्शों एवं विचारों पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है।
        बबलू मंडल सहित घटक दल के अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब नहीं होते तो आज पिछड़ों, दलितों, महिलाओं तथा गरीबों के हाथ में कलम नहीं होता।आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि बाबा साहब समता समानता और सामाजिक न्याय की बुलंद आवाज थे।उनके द्वारा दिया गया शिक्षित हो, संगठित हो और संघर्ष करें का नारा आज भी प्रासंगिक है। 
         इस अवसर पर एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने जयंती समारोह में भाग लेने हेतु आये सेवा निवृत शिक्षक रामलखन प्रसाद पासवान, प्रधानाध्यापक बालकिशोर पासवान, सुखनन्दन पासवान, महावीर दास,संजय पासवान अधिवक्ता,कनीय अभियंता रंजीत पासवान, शिक्षक विकास पासवान, बाल्मीकि दास,सरूण पासवान, वीरेन्द्र पासवान, रामाशिष पासवान अधिवक्ता,शील कमल पासवान, जीवन कुमार, जवाहर कुमार खुशीलाल राम,उपेन्द्र सहनी, कृष्ण कुमार समदर्शी आदि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया और जन संपर्क के लिए परवत्ता प्रस्थान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies