कामरेड संजय कुमार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन खगड़िया ने ज्ञापन सोपा।
आज दिनांक 24.04.2024 को इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन खगड़िया और इण्डियन डेन्टल एसोसियेशन खगड़िया और का० संजय कुमार, सी० पी०आई (एम) के महागठबंधन के उम्मीदवार को अपने संयुक बैठक में आमंत्रित किया।
निर्धारित समय पर का० संजय कुमार उनके संयुक्त बैठक में उपस्थित हुए जिसकी अध्यक्षता डा० प्रेम शंकर ने किया। बैठक की अध्यक्षता में डा० बि के विद्यार्थी, डा० सेलेंद्र कुमार,डा० संजय, डा० नाहर, डा० प्रेम कुमार,डा०पवन कुमार ,डा०अर्नव आलोक, डा० संतोष कुमार, डा०तरुण कुमार, डा० मनीश कुमार, डा० कवींद्र कुमार, डा० गुल सनोवर, डा० सुधांशु शेखर सुमन, डा० सतीश कुमार, डा० मुकेश कुमार डा० विक्रम ,डा०ऋतुराज, सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
दोनो संगठनों की आरे से उनकी समस्याओं के सन्दर्भ में जानकारी दी गई। का० संजय कुमार ने आम चुनाव के बाद जितने के उपरांत सांसद में माँग उठाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अंत में डा० बि के विद्यार्थी ने धन्यवाद व्यक्त किया।