Type Here to Get Search Results !

Translate

एन डी ए प्रत्याशी ने अलौली प्रखंड के कई गावों में किया जनसंपर्क

एन डी ए प्रत्याशी ने अलौली प्रखंड के कई गावों में किया जनसंपर्क 

खगड़िया/अलौली, 25 अप्रैल ।
         एनडीए समर्थित लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार राजेश वर्मा ने गुरुवार को एनडीए नेताओं के साथ अलौली प्रखण्ड के अहुना, चांदपुरा खुर्द,मुरली,बलुआहा, रटनाहा,कंठारी, शुम्भा गाजीघाट, लरही, बगुलिया,सहसी, जोगिया, हरिपुर, भिखारीघाट,गौड़ाचक,छिलकौरी, वहादुरपुर, सोनिहार एवं इमली में सघन जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के तहत्त लोगों से आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त किया।
         वहीं हरिपुर में एनडीए घटक दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक जिला पार्षद् सत्यनारायण पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।मंच का संचालन जदयू के अलौली प्रखण्ड अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने किया।
       बैठक को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने कार्यकर्त्ताओं का अभिवादन करते हुए अपने जीत के लिए आशिर्वाद मांगा।कहा कि आज जो यह चुनाव देख रहे हैं यह बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के द्वारा रचित संविधान और लोकतंत्र की खुबसूरती है।हमसबों को समान रूप से चुनाव लड़ने,मतदान करने और जीने का अधिकार मिला है।
       उन्होंने कहा कि हम एक से लेकर डिप्टी मेयर निर्वाचित हो अपना राजनीतिक शुरूआत की ।कचरा उठाया,शौचालय तक साफ किया।इमानदारी के साथ अपने वार्ड में अपने व्यापार के कारण सेवा कर सका।हमारे आदर्श स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की गृह जिला खगड़िया से हमे चुनाव लड़ने का अवसर मिला इसके लिए हम दिल की गहराई से अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।
        उन्होंने कहा कि आपलोगों के सहयोग और समर्थन से हमे एक अवसर मिल जाए तो हम पांच वर्षों तक क्षेत्र में व्याप्त मुलभुत समस्याओं के समाधान के साथ मक्के पर आधारित उद्योग लगाने के काम को प्राथम प्राथमिकता के पुरा करायेंगे।उन्होंने कार्यकर्ताओं से मार्गदर्शन की कामना के साथ हैलीकॉप्टर छाप चुनाव चिह्न को घर घर तक पहुंचायें क्योंकि ये चुनाव चिह्न नरेन्द्र मोदी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी व उपेन्द्र कुशवाहा जी के हैं ।उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह से इस धरती के लाल हाजीपुर से रिकॉर्ड तोड़े हैं और हम खगड़िया से जीत का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
       जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने नीतीश बाबू के सम्मान में हैलीकॉप्टर छाप पर बटन दबाकर आपार मतों से विजयी बनाने की अपील की।
         बैठक को लोजपा रामविलाश पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय,पूर्व विधायक रामचन्द्र सदा,जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल ,जदयू के जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह,सुनील कुमार सिंह,नीतीश सिंह पटेल,दिलीप पोद्दार, रामप्रकाश सिंह, कमल कुमार पटेल,ललन कुमार सिंह, मोहन सिंह, फूल कुमार सिंह,मुन्ना कुमार सिंह ,किरणदेव करण,भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष मंजू झा ने संबोधित करते हुए राजेश वर्मा के पक्ष में मतदान कराने और जीत का भरोसा दिलाया।
जिला उपाध्यक्ष नन्दू कुमार साह,मुखिया जयजयराम पासवान,मधुमाला देवी,गब्बर पासवान एवं सुचित साह आदि दर्जनों एनडीए घटक दल के नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies