मुख्य पार्षद प्रभा देवी ने सांसद को दस सुत्री मांगों को लेकर सौंपा माग पत्र
खगड़िया। मानसी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रभा देवी एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने अपने आवास पर सांसद राजेश वर्मा का भव्य स्वागत किया वहीं मानसी नगर पंचायत सहित अनेक विकास कार्यों एवं महत्वपूर्ण विन्दुओं पर ध्यानकृष्ट कराकर दस सुत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें मुख्य पार्षद प्रभा देवी एवं आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने खगड़िया सांसद से 1:मानसी मदिराधार की जमीन जो गैरमजरुआ जमीन पर जल निकासी को लेकर मदिराधार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करते हुए मॉडल नहर निर्माण की मांग किया। प्रभा देवी ने बताया की मानसी नगर पंचायत में जल निकासी का एक मात्र मदराधार साधन था, हाल के दिनों में उक्त धार की जमीन पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर धार को खत्म कर दिया गया है, जो जल - निकासी बन्द हो गया है, सांसद से जिर्णोधार एवं मॉडल नहर बनवाने की मांग की।वहीं मानसी में बालिका उच्च विधालय एवं कॉलेज, मानसी में बनाई जा रहे सड़क 195 सर्विस सड़क मार्ग जो की मानसी लोहिया चौक से लेकर पोस्ट ऑफिस दुर्गा मंदिर तक संवेदक द्वारा सड़क को छोटा कर दिया गया, रेल विभाग से जमीन का कुछ शेष हिस्सा दिलाकर सड़क का बड़ा साइज करवाने, मानसी में एन एच एकतीस सड़क मार्ग से लेकर मानसी जाने वाले रेल पर ओवर व्रिज का निर्माण करवाने, मानसी पांच किलोमीटर से लेकर मानसी मदिराधार तक नाला निर्माण कार्य करवाने एवं मानसी बाजार के भविष्य सिंह के घर होते हुए अमित भास्कर घर होते हुए रिटायर रेलवे बांध तक सड़क सह नाला निर्माण कार्य कराने, मानसी घरारी बजरंगबली टोला से होते हुए अरैया गाँव के मुख्य सड़क मार्ग तक सड़क सह नाला निर्माण , मानसी मटिहानी गाँव से होते हुए, जालिम बाबु गाँव होते हुए पांच किलोमीटर रिंग बांध का निर्माण कार्य कराने , साथ ही साथ मानसी में पर्याप्त मात्रा में जमीन उपलब्ध रहते हुए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराने एवं, कबीर अतोष्टी योजना को त्वरित चालू करवाये जाने का मांग किया। वहीं सांसद राजेश वर्मा ने मांगों को लेकर जल्द पहल कर सरजमीन पर उतारने का आश्वासन दिया।