जातीय जनगणना रोकने की बीजेपी ने की साजिश, लेकिन तेजस्वी ने अपने दम पर पूरा कर दिखाया : - चक्रपाणि हिमांशु
टाइम्स नाउ भारत / खगड़िया
आज दिनांक-14 अक्टूबर 2023 को कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता कार्यालय में पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में राजद जिला कमिटि, प्रखण्ड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की बैठक आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी, युवा राजद के दूसरे चरण के आंदोलन में सहयोग करने के लिए सभी प्रखंड,नगर एवं पंचायत कमिटी के साथ बैठक करने हेतु रखा गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के मोरबा विधायक सह राजद के प्रदेश प्रधानमहासचिव रणविजय साहू और बिहार सरकार के बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु उपस्थित थे।मंचसंचालन जिला प्रधानमहासचिव नंदलाला मंडल ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रधानमहासचिव सह राजद विधायक रणविजय साहू ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें संगठन में भी आरक्षण की व्यवस्था की गई है। देश के संविधान में आरक्षण की व्यवस्था बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने किया था लेकिन बिहार में नब्बे के दशक में गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद लागू किया और समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे दबे कुचले दलित,अल्पसंख्यक,पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण व्यवस्था लागू कर समाज के प्रथम पंक्ति में लाकर उनका हक और अधिकार दिलाकर सम्मान दिलाने के काम किया।
आज लालू प्रसाद यादव के कारण ही बनिया समाज से आने वाला अति पिछड़ा का बेटा रणविजय साहू विधायक है।उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने महागठबंधन की सरकार में जातीय जनगणना कराकर यह साबित कर दिया कि राजद ही सामाजिक न्याय की पार्टी है।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सभी वर्गों के लोगों को सम्मान देने का काम किया एक महादलित कार्यकर्ता मुन्नी रजक को बिहार विधान परिषद में भेजने का काम किया।उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार के लाखों युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी देने काम कर रहे हैं। युवा राजद के दूसरे चरण के आंदोलन में राजद के सभी नेता गाँव -गाँव जाकर केंद्र सरकार के ,बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, नई शिक्षा नीति का विरोध और पूरे देश मे जातीय जनगणना की माँग को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करें।
बिहार सरकार बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम करती है। मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को आज बिहार बाल श्रम आयोग का अध्यक्ष बनाने का काम किया।केंद्र में बैठी आर एस एस और बीजेपी की सरकार साजिश के तहत बिहार में हो रहर जातीय जनगणना पर रोक लगवाना चाहती थी लेकिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कराकर ही दम लिया। जातीय जनगणना जाति एक महत्वपूर्ण कारक है जो मनुष्य को सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक स्तर पर पहचान देता है इसी के कारण भाजपा जातिगत नहीं कराना चाहती है ताकि सामंतवाद वर्चस्व बना रहे।
पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि भाजपा को बाबा साहब के रचित संविधान पर भरोसा नहीं है।भाजपा नहीं चाहती है कि धन ,धरती, शिक्षा,नौकरी, हिस्सा,राजपाट, दलित ,शोषित, वंचित पिछड़ों अतिपिछड़ों के पास जाये।भाजपा नहीं चाहती है कि दलितों ,पिछड़ो, अतिपिछड़ों ,शोषितों, एवं वंचित समाज को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक हिस्सेदारी मिले इसलिए केंद में बैठी संविधान विरोधी सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में बाबा साहब के दिये वोट के अधिकार से दिल्ली की गद्दी से हटाने का काम करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव नरेश सहनी, जिला उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव,प्रमोद यादव, प्रकाश राम,रंजीता निषाद, कुमारी बेबी रानी, रामनरायन राम, शकलदीप यादव, नगर पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, चंद्रशेखर कुमार,नगर पार्षद सह जिला महासचिव पप्पू यादव,चंदन सिंह,दीपक चंद्रवंशी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जुल्फिकार अली, आपदा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी,नगर निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर अकील अहमद, मीरा सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निभा भारती, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिनेश यादव,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शम्भू पौद्दार, मजदूर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अमित चौरसिया,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंकित कुमार, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश यादव,मानसी प्रखंड अध्यक्ष बरुण यादव, चौथम प्रखंड अध्यक्ष मो इकबाल, अलौली प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र राम, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष अभिराम यादव,खगड़िया नगर अध्यक्ष पंकज कुमार,गोगरी नगर अध्यक्ष आकर्षनराज चौरसिया,परबत्ता नगर अध्यक्ष अली इमाम, बेलदौर नगर अध्यक्ष संजय तांती, नगर अध्यक्ष विक्की आर्या सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।