भाजपा ने आरजकता का माहौल बनाया : प्रताप नारायण
टाइम्स नाउ भारत / बेगूसराय
सीपीआई अंचल परिषद ,साहेबपुर कमाल की बैठक सोमवार को सनहा पश्चिम पंचायत में जमींदार महतों के दरवाजे पर हुई । परव मुखिया ललिता कुमारी ने अध्यक्षता की ।
बैठक में पूरी तैयारी से 2 नवंबर को पटना रैली में जाने का निर्णय लिया गया । प्रभारी प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि देश में जिस तरह की आरजकता का माहौल भाजपा सरकार ने कायम किया है उससे आम जनता मर्माहट है पटना रैली में महंगाई बेरोजगारी के सवाल पर अधिक से अधिक साथी को चलने की गारंटी करना है उन्होंने कहा कि अदानी लगातार भ्रष्टाचार से गिरे हुए हैं चाहे वह हिडेनबर्ग की रिपोर्ट हो चाहे वह कोयला खटोला हो सभी में बेनकाब हो रहा है अभी पांच राज्य के विधानसभा हो रहे हैं इस वर्ष जिसमें भारतीय जनता पार्टी एक भी राज्य में वापस नहीं आ रही है
मनोज कुमार पूर्व पूर्व प्रमुख ने कहा निहत्था फिलिस्तीन इजरायल द्वारा हमले का घोर निंदा करती है हमास द्वारा भी निर्दोष लोगों को मारे जाने का निंदा करती है इसराइल को चाहिए फिलिस्तीन पर हमला बंद होना चाहिए जिसके लिए भारत सरकार के प्रधानमंत्री को पहला करना चाहिए जिसे दुनिया में तीसरी बीच युद्ध की से दूर हो सके
बैठक उपस्थित अनवर आलम राजेश कुमार सुमन सौरभ कुमार सिंह रामप्रवेश महतो सुबोध प्रसाद सिंह मोहम्मद नौशाद प्रभाकर सिंह केदार महतो गणेश चौधरी सरफराज आलम अन्य साथी उपस्थित थे