रोसड़ा प्रखंड के आदर्श पंचायत मोतीपुर में जन संवाद कार्यक्रम
रोसड़ा ( आससे ) । प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मोतीपुर पंचायत में आज जिला पदाधिकारी द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास पर चर्चा के तहत जनसंबाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम
का शुभारंभ
डीडीसी,एओएम,ओएसडी, एसडीओ,डीसीएलआर,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी एवं पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
वहीं आए हुए अतिथियों को मुखिया द्वारा मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग - चादर व माला भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर समाहर्ता समस्तीपुर ने की। प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर के पंचायत सरकार भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि आप अपने बच्चे को ससमय विद्यालय भेजें।आज विद्यालय में कलम,कॉपी,किताब के साथ साथ वर्ग 9 से वर्ग 12 तक के बेटियों को साइकिल,मुख्य मंत्री पोशाक योजना,मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए 50 हजार रूपए सहित चार लाख रुपए की लोन मुहैया कराती है।
वहीं जीविका पदाधिकारी ने बताया कि 18 से 60 वर्ष के लिए महिला जीविका संगठन चलाई जा रही है।जो जिला प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पूरे जिले में 6 लाख महिला जीविका से जुड़कर इसका लाभ उठा रही है। प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना,प्रधान मंत्री सुरक्षा योजना,आयुष्मान कार्ड,समूह के दीदियों के परिजन में 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को निशुल्क प्रक्षिण दिया जाता है।वहीं जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यूडीआईडी कार्ड विकलांग व्यक्तियों के लिए ट्राइसाइकिल सहित अन्य कई योजना चलाई जा रही है।वहीं जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसानों के लिए उत्तम किस्म का रवि खेती के लिए बीज उपलब्ध है किसानों के लिए 90 प्रकार का कृषि यंत्र,50 से 90 प्रतिसत अनुदानित दर पर उपलब्ध है।
प्रधामंत्री जैविक प्रोत्साहन योजना के तहत वर्मी कंपोस्ट,जैविक खाद,किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के दो लाख पांच हजार किसानों को पहुंच रहा है।वहीं उद्यान विभाग के द्वारा फलदार वृक्ष,आम लीची और केला दिया जा रहा है।जिला मत्स्य विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि मत्स्य पालन व पोखड़े के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा पचास प्रतिशत व बिहार सरकार के तरफ से सत्तर प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।वहीं बोरिंग गारने के लिए एससी,एसटी, ईबीसी सत्तर प्रतिशत अनुदान एवं जनरल कैटेगरी के लिए 50% अनुदान दी जा रही है जिसका लाभ किसान ले सकते हैं।सभा का समापन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए कई प्रकार की योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ आम लोगों तक पहुंच रहा है जिसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना,दिव्यांग योजना,राष्ट्रीय पेंशन योजना,अकाल मृत्यु के पश्चात तत्काल बीस हजार रुपए व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तत्काल तीन हजार रुपए दी जा रही है।इस मौके पर पंचायत सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह,रोजगार सेवक रंजीत साहू,आवास सहायक मोहम्मद वशिम,विकास मित्र अमरजीत कुमार ,कार्यपालक सहायक रचना कुमारी,कृषि समन्वयक मुकेश कुमार,किसान सलाहकार मनीष कुमार,डाटा ऑपरेटर मनीषा कुमारी,मनरेगा जेई एतराम करीमी सहित हजारों की संख्या में पंचायत वासी उपस्थित रहे।